नशे के खिलाफ पुलिस जिला नूरपूर में पुलिस द्वारा नूरपूर विधानसभा में एक ओर स्ट्राइक - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे के खिलाफ पुलिस जिला नूरपूर में पुलिस द्वारा नूरपूर विधानसभा में एक ओर स्ट्राइक


 

 नूरपूर (संजीव महाजन)

नशे के खिलाफ पुलिस जिला नूरपूर में पुलिस द्वारा नूरपूर विधानसभा में  एक ओर स्ट्राइक


नूरपुर विधानसभा के एक निजी होटल में अवैध शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर पुलिस ने दी दाबिश 


देसी शराब मार्का संतरा 11,7000 मिलीलीटर तथा 27000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू बरामद की गई है

नशे के प्रति पुलिस जिला नूरपुर  की शून्य सहनशीलता 


पुलिस जिला नूरपूर में अवैध तौर पर शराब का कारोबार करने वाले एक होटल पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए लाखों मिलीलीटर देसी व अँग्रेजी शराब बरामद की है l थाना नूरपुर प्रभारी नूरपुर सुरेंद्र सिंह धीमान के नेतृत्व में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर राजा का बाग़ में स्थित एक निजी होटल में दबिश देकर पुलिस ने लाखों मिलीलीटर देसी व अँग्रेजी अवैध रूप से शराब रखने का मामला दर्ज किया है l इस समबन्ध में पुलिस ने आरोपित विक्रांत सिंह पुत्र दिलशेर सिंह निवासी राजा का बाग , तहसील नूरपुर , जिला कांगड़ा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त होटल में अवैध तौर पर शराब रखने की सूचना   मिली थी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने होटल संचालक विक्रांत से तलाशी के दौरान परिसर में देसी शराब मार्का संतरा 11,7000 मिलीलीटर तथा 27000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब मार्का इंपीरियल ब्लू बरामद की गई है। 

मामले की पुष्टि करते हुए एस पी अशोक रत्न ने बताया इस सम्बंध में थाना नूरपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है नशे के खिलाफ़ आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं