ज्वाली में बस की ब्रेक फेल होने से पहले ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
ज्वाली में बस की ब्रेक फेल होने से पहले ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
जवाली : रतिक्ष कुमार /
ज्वाली उपमंडल के ज्वाली देहरा मार्ग के केहरियां में एचआरटीसी की पठानकोट शिमला बस एच पी 38ई 2606 बस की ब्रेक की प्रैशर पाइप टूटने पर ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बस चालक परवीन कुमार ने बताया की वह पठानकोट से चंडीगढ़ शिमला जा रहे थे तो रास्ते में ज्वाली के पास लगते गांव केहरियां में अचानक बस की प्रैशर पाइप फट गई और ब्रेक कम लगने लगी तुरंत बस को सड़क से एक तरफ लगा दिया जिससे एक बड़ा हादसा होने सा टल गया। उन्होंने कहा कि अगर बह ऐसा ने करते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा की लोकल सवारियों को निजी बसों में भेज दिया गया है। तथा जो दूर की सवारियां है उनके लिए विभाग की दूसरी बस का इंतजाम कर दिया गया है। वही बस की कुछ सवारियों में रोष था एक सवारी कि कहना था कि बस पहले से ही खराब थी तो सवारियों को बैठाना ही नहीं था तो कुछ ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि चालक परवीन कुमार ने बड़े ही हौसला दिखाया है जिससे आज एक बहुत बड़ा हादसा होने से टला गया।
कोई टिप्पणी नहीं