पुलिस ने जवाली के 32 मील के समीप इनोवा गाड़ी से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद कर गाड़ी सबार दो युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जवाली के 32 मील के समीप इनोवा गाड़ी से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद कर गाड़ी सबार दो युवकों को किया गिरफ्तार,
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस
की टीम ने पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ते 32 मील के समीप एक इनोवा गाड़ी से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद कर गाड़ी सबार दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस द्बारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बुधवार 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने गश्त दौरान उक्त क्षेत्र में एक इनोवा गाड़ी की तलाशी ली जिस दौरान गाड़ी में रखी हुई 2 किलो 84 ग्राम चरस पुलिस के हाथ लगी.
जिस पर पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.
बताया गिरफ्तार किये गए युवकों की पहचान बिनय कुमार पुत्र सागर निबासी बार्ड नंबर पांच नूरपुर और किशोरी लाल पुत्र तीर्थ राम निबासी सियोंली डाकघर पनियार तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं