वार्षिक खेल बैठक एवं U-19 बालक एवं बालिका वर्ग की योजना बैठक GGSSS चंबा में संपन्न
वार्षिक खेल बैठक एवं U-19 बालक एवं बालिका वर्ग की योजना बैठक GGSSS चंबा में संपन्न
स्थान: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GGSSS) चंबा
आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को सत्र 2025-26 की जिला स्तरीय वार्षिक खेल बैठक का आयोजन GGSSS चंबा में माननीय श्री Bhag Singh जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर U-19 बालक एवं बालिका वर्ग से संबंधित खेल आयोजनों की योजना बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिताओं की तिथियाँ एवं आयोजन स्थलों का निर्धारण किया गया।
बैठक में जिला खेल एवं शारीरिक शिक्षा अधिकारी (ADPEO) श्री योगेश चोना ने वर्ष 2024-25 के खेल आयोजनों की समीक्षा प्रस्तुत की तथा छात्रों की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चंबा जिले के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी रेखांकित किया।
इस बैठक में जिले भर से प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक, स्कूल प्रभारी, लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन, DPES, एवं PET उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने सत्र 2025-26 के खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सुझाव दिए एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
माननीय श्री भाg सिंह जी ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष भी चंबा जिले के खिलाड़ी जोश और अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं