रोहतांग अटल टनल के नजदीक लेह मनाली रोड पर मनाली पुलिस ने गौ बंश से भरा ट्रक पकड़ा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोहतांग अटल टनल के नजदीक लेह मनाली रोड पर मनाली पुलिस ने गौ बंश से भरा ट्रक पकड़ा

 रोहतांग अटल टनल के नजदीक लेह मनाली रोड पर मनाली पुलिस ने गौ बंश से भरा ट्रक पकड़ा ।


 पुलिस के अनुसार यह ट्रक तेज रफ्तार से मनाली की ओर आ रहा था ट्रक एक कैफे के नजदीक अनियंत्रित हो कर पथरों के बीच जा फसा l जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो ट्रक में सवार लोग भागते नजर आए l जब लोगों को शक हुआ तो लोगों ने ट्रक नंबर HR 58 C 7533 का तरपाल खोला तो पाया कि ट्रक में पांच बैल तीन गाय जिन पशुओं के नाक में नकेल लगाई हुई थी और दयनीय स्थिति में इन गोवंश को भरा हुआ था l पुलिस ने सोनू उर्फ इरफान गांव नाक़ुड सहारनपुर उत्तरप्रदेश व चालक मोहम्मद आसिफ सुपुत्र मोहम्मद याकूब मोहल्ला नदीम कालोनी थाना मंडी उत्तरप्रदेश के विरुद्ध अभियोग संख्या 125/25 के अधीन धारा 281,125 (A) वीएनएस 11 पशु क्रूरता अधिनियम 8 के तहत मामला दर्ज कर तपतीश शुरू कर दी है l मनाली डी एसपी केडी शर्मा ने केस की पुष्टि की है

कोई टिप्पणी नहीं