उपायुक्त किरण भड़ाना ने किया पंचायत घर तांदी का दौरा, विकास कार्यों की ली फीड़बैक - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त किरण भड़ाना ने किया पंचायत घर तांदी का दौरा, विकास कार्यों की ली फीड़बैक

उपायुक्त किरण भड़ाना ने किया पंचायत घर तांदी का दौरा, विकास कार्यों की ली फीड़बैक


केलांग : ओम बौद्ध /

उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने आज ग्राम पंचायत तांदी का दौरा कर पंचायत घर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रांम पंचायत प्रधान विरेंन्द्र कुमार, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक से पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनकी प्रगति की समीक्षा की। खंण्ड विकास अधिकारी डा़ॅ विवेक गुलेरिया भी इस दौरान उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, सड़कों की दशा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों का मौसम के शुरू होने से पहले विकास कार्य निर्धारित समयावधि और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक ने उपायुक्त को अवगत कराया कि मनरेगा अन्य मदों के तहत विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं तथा कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि माह में दो बार पंचायत में चल रहे कार्यो की प्रगति रिर्पोट खंण्ड विकास अधिकारी को भेजें।

इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी पंचायत की समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसे सहित आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने पंचायत घर के साथ ही निर्माणाधीन आगंनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत में पर्यटन गतिविधियों व होम स्टे संचालन की जानकारी भी प्राप्त की। उपायुक्त ने ग्राम प्रधान विरेंन्द्र कुमार को सिचाई जल की समस्या के समाधान के लिए सौर सिंचाई योजना पर विचार करने के लिए कहा। 

उपायुक्त ने बताया कि वह जिला की प्रत्येक पंचायत का दौरा करेंगी और पंचायतों में चल रहे कार्यो को धरातल पर जाकर देखेंगी विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं