जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल मे लाने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल मे लाने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस

 जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अम्ल मे लाने से क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 जिला पुलिस नूरपुर की टीम द्वारा क्षेत्र में नांकाबंदी के दौरान गाड़ी न0 HP38J-J-1001 बालेनो कार मे सवार गुरप्रीत सिह पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल तहसील शाहपुरकंडी जिला पठानकोट (पंजाब) व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी सुतलाहड़ डा0 पंजाहड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगडा के कब्जे से01 किलो 122 ग्राम चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की थी।जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो को गिरफतार कर के उनके खिलाफ थाना ज्वाली मे मामला दर्ज किया गया था।इस अभियोग की आगामी जांच मे छापामारी करके एक अन्य आरोपी पारस पुत्र चमन लाल निवासी सुतराहड़ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थीl यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि इस अभियोग में आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जाचँ के द्धारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं l पुलिस की टीम ने इस मामले मे तलाशी के दौरान विभिन्न क्षेत्र में गईl जिला पुलिस नूरपुर द्धारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस अभियोग मे बरामद चरस की तस्करी मे शामिल एक अन्य आरोपी रमेश कुमार पुत्र लोथम राम निवासी सफाड़ी डा0 बंजाहड़ा तहसील व थाना सैंज जिला कुल्लू को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त करने मे कामजाव हुई l अब इस मामले मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही हैl इस हफ्ते पर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन नूरपुर ने जनता व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें अगर आप अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करते है निश्चित रूप से समाज नशा मुक्त होगा l

कोई टिप्पणी नहीं