डोहलूनाला टोल प्लाजा के पास घंटों जाम लगने से आम जनता और पर्यटक परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

डोहलूनाला टोल प्लाजा के पास घंटों जाम लगने से आम जनता और पर्यटक परेशान

 डोहलूनाला टोल प्लाजा के पास घंटों जाम लगने से आम जनता और पर्यटक परेशान 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अब डोहलू नाला के पास आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है । कुल्लू मनाली के बीच महज 40 किलोमीटर का सफर तय करने में तीन से चार घंटे का समय लग रहा है । डोलूनाला के पास सड़क बेहद खराब है और ऊबड़ खाबड़ होने से कई गाड़ियों के कलपुर्जे टूट रहें हैं । छोटी गाड़ियों का यहाँ चलना मुश्किल हो गया है । ऊबड़ खाबड़ सड़क पर जिस तरह से वोल्वो बसें और निजी कारें हिचकोले खा रहीं हैं उस से पर्यटक भी मनाली आने से तोबा करने लगे हैं । दिल्ली से अपनी गाड़ी ले कर आए एक परिवार ने बताया कि मनाली कुल्लू सड़क की हालत बेहद खराब है । उन्होंने बताया कि मनाली कुल्लू के बीच सफ़र करना खतरे से खाली नहीं है । इसी तरह स्थानीय निवासी सत पॉल ठाकुर, रमेश , राज कुमार सूद और चमन नेगी ने बताया कि डोलूनाला और शिरर रिसॉर्ट के पास सड़क ठीक नहीं है जिससे वहाँ लगातार घंटों जाम लग रहा है । जिस से स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि एनएचएआई द्वारा कुल्लू मनाली के बीच सड़क तो फिलहाल बहाल कर दी मगर ऊबड़ खाबड़ सड़क होने से सफर करना आसान नहीं है । कई जगह कार्य धीमा हो रहा है मगर सड़क पर बड़े बोल्डर होने के कारण छोटी गाड़ियां फंस रही है l रोड को रोलर द्वारा सही नहीं किया जा रहा है l

एनएचएआई के रीजनल डायरेक्टर अशोक चोहान ने बताया कि कुल्लू मनाली के बीच खराब सड़क को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ।उन्होंने कहा कि लगातार यातायात छोड़ने से काम में दिक्कत हो रही है । ट्रैफ़िक के कारण काम करने में परेशानी हो रही है ।उन्होंने कहा कि जाम से बचने के लिए पर्यटक व स्थानीय लोग लेफ्टबैंक सड़क का प्रयोग करें l ताकि दाईं ओर के सड़क का कार्य भी जल्द हो सके और जाम से भी निजात मिल सके l

कोई टिप्पणी नहीं