जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक का आयोजन, जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी कंगना रनौत ने की। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक का आयोजन, जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी कंगना रनौत ने की।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA)  की बैठक का आयोजन, जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी कंगना रनौत ने की। 


 लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) I की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय केलांग के सम्मेलन कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता सांसद मंडी संसदीय क्षेत्र, कंगना रनौत ने की। उपायुक्त लाहौल स्पीति किरण भड़ाना ने बैठक की अध्यक्ष सांसद कंगना रनौत एवं विधायक लाहौल स्पीति अनुराधा राणा का टोपी, शाल पहना कर स्वागत किया इस बैठक में स्वस्थ्य, जलशक्ति, ग्रामीण विकास, कृषि, बागवानी, उद्योग, पशुपालन, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायत, लोक निर्माण, श्रम एवं रोजगार विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों एवं प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

इसमें विभिन्न योजनाओं की पूर्व बैठक की प्रगति पर चर्चा हुई तथा आज की बैठक में जननी सुरक्षा योजना(JSY), प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन(JJM), मनरेगा(MGNREGA), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण(SBM-G), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY), कुसुम योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(NRLM), महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएँ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ, और अन्य जिला स्तरीय विकास कार्यक्रम शामिल थे।

सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँचाया जाए तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं स्वास्थ्य सेवाएँ बेहतर करने, शिक्षा के स्तर को उठाने, स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने, सड़कों के निर्माण और रख-रखाव, तथा महिला एवं बाल कल्याण की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सांसद ने शिक्षा के महत्व पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह बाल विकास का समग्र मार्ग है जिसमें खेल-कूद, संगीत, कला और जीवन की चुनौतियों का सामना करना भी शामिल है। उन्होंने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए हर पहलू में उचित अनुभव व exposure प्रदान करने का सुझाव दिया। उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पाद और डेयरी उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा इन उत्पादों के विपणन के लिए ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से बाजार सशक्तिकरण पर जोर दिया।

बैठक में पिछली बैठक की प्रगति और समीक्षा की गई और सभी विभागों को आगामी बैठक के लिए उचित तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए। सांसद ने सभी विभागों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष वीना देवी, सभी गैर-आधिकारिक सदस्य, एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला, एसडीएम केलांग एवं पी ओ आईटीडीपी कल्याणी तिवाना, एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान , रश्मि शर्मा, बीडीओ डॉ विवेक गुलैरिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पवन राणा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल और अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं