राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित
नेरचौक : अजय सूर्या /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में प्रिंसिपल वंदना शर्मा की अध्यक्षता में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के पांचवें दिन खंड स्वास्थ्य शिक्षक रत्ती सुरेश चंदेल ने मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को समाज सेवा, नेतृत्व और सामुदायिक सहयोग की भावना विकसित करने का संदेश दिया।
चंदेल ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहे “तंबाकू मुक्त युवा अभियान” (9 अक्टूबर से 8 दिसंबर 2025) के बारे में जानकारी दी और छात्रों से नशे से दूर रहने व दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों या शिक्षण संस्थानों में धूम्रपान पर 200 रुपये जुर्माना तथा 18 वर्ष से कम आयु वालों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर सजा का प्रावधान है।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपू ने प्राथमिक उपचार, व्यक्तिगत स्वच्छता व आपातकालीन स्थिति में सीपीआर देने की विधि समझाई। इस अवसर पर एनएसएस संयोजक नरेंद्र रावत, सुमन धीमान, सीएचओ दीपू, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोनिका, आशा कार्यकर्ता लता देवी व एनएसएस के 20 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं