हरिपुर महाविद्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरिपुर महाविद्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 हरिपुर महाविद्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 


मनाली : ओम बौद्ध /

वीरवार को हरिपुर महाविद्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

29 अक्तूबर को सभी महाविद्यालयों से आए कॉन्टिजेंट इंचार्ज के साथ एक बैठक का आयोजन किया तथा  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शेफाली व कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति बाला  द्वारा सभी का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में क्रॉस कंट्री अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धा के लिए 20महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने  भाग लिया।  

विश्वविद्यालय से आए अधिकारी डॉ ओमप्रकाश ,डॉ सुनील सेन, डॉ रविन्द्र , श्री दिनेश सिंह, श्री विनोद आर्य ने  प्रतियोगिता संबंधी जानकारियां सभी  कॉन्टिजेंट इंचार्ज एवम् सभी प्रतिभागी धावकों से साझा की ।

10 किमी दौड़ का प्रारंभ सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ जिसका शुभारंभ प्राचार्या डॉ शेफाली ने हरी झंडी दिखा कर किया । दौड़ महाविद्यालय के मैदान से शुरू होकर सजला गांव 5 किमी तक हुई और दौड़ का समापन महाविद्यालय के मैदान में वापस 5 किमी हुआ।  

कार्यकम के मुख्यातिथि स्थानीय विधायक  भुवनेश्वर गौड़ रहे । उन्होंने सभी जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

महाविद्यालय में खेलों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की जल्द ही विधायक निधि द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट का पुनः निर्माण किया जाएगा साथ ही ऐसे आयोजन महाविद्यालय में होते रहे जो युवाओ का ध्यान अपनी और खींचे । सफल कार्यकम के लिए उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली व समस्त स्टाफ की सराहना की ।

एकल दौड़ पुरुष वर्ग में रोहित कुल्लू  महाविद्यालय ने प्रथम, द्वितीय रोहित मंडी व  तृतीय स्थान शशि ठाकुर वीजीसी मंडी कॉलेज के छात्र ने हासिल किया। 

महिला वर्ग एकल दौड़ में अंशुल जेएलएन हरिपुर महाविद्यालय मनाली प्रथम,श्रद्धा चौहान हरिपुर महाविद्यालय मनाली द्वितीय व सीमा  देवी कुल्लू महाविद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया।

पुरुष वर्ग टीम में वल्लभ कॉलेज मंडी प्रथम ,राजकीय महाविद्यालय कुल्लू द्वितीय , एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर तृतीय स्थान पर रहा ।

महिला वर्ग टीम में राजकीय महाविद्यालय कुल्लू प्रथम ,  मंडी वल्लभ कॉलेज द्वितीय , एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर तृतीय स्थान पर रहा ।

धन्यवाद भाषण में कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति बाला ने विधायक महोदय, विश्वविद्यालय अधिकारियों, सभी  महाविद्यालयों से आई टीम व उनके इंचार्ज एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर के साथ ही जिला युवा सेवा एवं कार्यक्रम अधिकारी कविता ठाकुर व समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों व स्टाफ का धन्यवाद किया ।

क्रॉस कंट्री के समापन के साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री भुवनेश्वर गौड़ ने किया जो 1 नवंबर तक चलेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं