देश के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका सर्वोपरि, सरकार उनके कल्याण के लिए संकल्पबद्ध: प्रो. चन्द्र कुमार
देश के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका सर्वोपरि, सरकार उनके कल्याण के लिए संकल्पबद्ध: प्रो. चन्द्र कुमार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लब में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने की जबकि कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर विशिष्ट अतिथि और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।शिविर में श्रमिकों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए 14 कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत श्रमिकों को विवाह सहायता, शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, पेंशन, दुर्घटना सहायता, प्रसूति लाभ, दिव्यांग पेंशन, मानसिक रूप से मंद बच्चों की देखभाल हेतु सहायता राशि तथा मुख्यमंत्री आवास सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए हैं और बोर्ड के माध्यम से पात्र श्रमिकों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों और बोर्ड के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर तक जाकर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इनका लाभ उठा सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं, मक्की, जौ और कच्ची हल्दी को क्रमशः 60 रुपये,40 रुपये,60 रुपये और 90 रुपये प्रति किलो की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भैंस व गाय के दूध की खरीद भी क्रमशः 61 रुपये और 51 रुपये प्रति लीटर की दर से कर रही है तथा लगभग 250 करोड़ की लागत से ढ़गवार में आधुनिक दुग्ध संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, जहाँ दूध से बने विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में मनरेगा श्रमिक, विधवाएं, दिव्यांग व्यक्ति और मानसिक रूप से मंद बच्चे हैं जिन्हें बोर्ड में पंजीकरण करवा कर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनाथ बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना शुरू की है, जिसके तहत ऐसे बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” का दर्जा दिया गया है। इस योजना के तहत उनकी शिक्षा, विवाह और आवास की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। इसी प्रकार, सुख शिक्षा योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा व अन्य खर्चों का वहन सरकार द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान कामगार बोर्ड अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने मुख्यातिथि कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, जिला श्रम अधिकारी लोकेश शर्मा, बीडीओ नगरोटा सूरियां मनोज शर्मा, बीडीओ फतेहपुर सुभाष अत्री, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, आईटी प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ब कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं