ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी की बैठक आगामी रविवार को लव मारूति शो रूप के पास आयोजित की जाएगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी की बैठक आगामी रविवार को लव मारूति शो रूप के पास आयोजित की जाएगी

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी की बैठक आगामी रविवार को लव मारूति शो रूप के पास आयोजित की जाएगी। 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

बैठक में आम आदमी पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील की जाती है ! इस मिटिंग जरूर पहुंचने की कृपा करें ! इस बैठक मैं आगामी विधानसभा चुनवों के बारे मैं भी रूप रेखा तैयार की जायेगी ! इस बैठक मैं                     

   मुख्य अतिथि के रूप मै

 बलदेव राज  एवं कर्नल नरेंद्र पठानिया  शिरकत करेंगे ! तथा इस 


बैठक में संगठनात्मक रणनीति,

आगामी कार्यक्रमों एवं जनसंपर्क अभियानों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी 


 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता निखिल सिंह नै दी ! 

कोई टिप्पणी नहीं