सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया

 सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया 

देवी देवताओं के आने का सिलसिला हुआ आरम्भ।


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के ऐतिहासिक धरोहर गांव नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में कल 31 अक्तुबर होने वाली जगती यानि देव संसद को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।नग्गर में आयोजित होने वाली इस जगती में जिला कुल्लू सहित जिला लाहौल स्पीति और जिला मंडी के देवी देवता भी शामिल होंगे। ऐसे में आज दूर दराज के देवी देवताओं के निशान भी पहुँचने शुरू हो गए हैं। वंही इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना भी नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में पहुंची और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया 

 जिला कुल्लू की पुरातन राजधानी नग्गर में क़रीब 11 साल के बाद अब एक बार फिर से देव संसद यानी बड़ी जगती का आयोजन होने जा रहा है । जिसको लेकर तैयारियाँ भी शुरू हो गई हैं । नग्गर में होने जा रही इस देव संसद यानी बड़ी जगती में जिला भर के तीन सो से देवी देवता शिरकत करेंगे ।भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा इस बारे 300 से अधिक देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र भी भेजे गए हैं। ऐसे में देव संसद के माध्यम से देवी देवता अपने विचार रखेंगे और आने वाले समय में संकट से किस तरह से निपट जाए। इसके बारे में भी देव आदेश जारी किए जाएंगे। नग्गर में होने वाली जगती का आयोजन कल 31 अक्टूबर को किया जाएगा जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 वंही भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नग्गर का जगती पट्ट का स्थान 18 करडू के रूप में विशेष महत्व रखता है। यह वह स्थल है जहां मानव पर बड़ी विपदा आने पर घाटी के सभी देवी-देवता एकत्रित होकर समस्याओं के निवारण के लिए आदेश जारी करते हैं। उन्होंने कहा कि नग्गर में होने वाला यह आयोजन 11 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रहा है। दानवेंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले 16 फरवरी 2006 की देव संसद में देवताओं ने एकजुट होकर हिमालयन स्की विलेज प्रोजेक्ट को स्थापित न करने का आदेश दिया था। देव आदेश के बाद कंपनी को अपना सारा सामान समेटकर वापस लौटना पड़ा था। इस देव कारज में, सभी देव कारकूनों के समक्ष पूछ डालकर समाधान का अनुरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और 31 अक्टूबर को सभी देवी देवताओं के समक्ष पूछ डाली जाएगी। ताकि आगामी संकट से निपटा जा सके।

 मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी नग्गर कैसल में स्थित जगती पट्ट नग्गर में पहुंची और इस दौरान दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते महीना में आपदा आई थी जिससे भारी नुकसान हुआ है और इससे सभी लोग चिंतित है। 31 अक्टूबर को यहां पर विश्व कल्याण के लिए जगती का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में वह भी यंहा पर पहुंची हुई है और उन्होंने भी देवी देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है

कोई टिप्पणी नहीं