राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देशन तथा सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक एवं सदस्यों डॉ दिलजीत सिंह, लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार, प्रो सुरजीत सिंह व प्रो भारती भागसेन द्वारा “यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा” विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक द्वारा प्राचार्य, सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का स्वागत इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान प्रतिभागियों ने यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी जैसे की ट्रैफिक सिग्नल को देखना व उनकी जानकारी रखना , वाहन चलाते समय सुरक्षा कवचों हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का उपयोग करना, वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करना, इंडिकेटरस का सही इस्तेमाल करना तथा ड्राइविंग /राइडिंग/ पैदल चलते वक्त अपनी लेन का इस्तेमाल करना आदि को अपने पोस्टरस के माध्यम से दर्शाया। इस प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से प्राची (बीकॉम प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान हासिल किया, रुचि (बीकॉम प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर रही तथा कनिका देवी व जमुना वर्मा (बीकॉम द्वितीय/ प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य व समिति के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों के पोस्टर को देखा गया और उनसे इसके बारे में प्रश्न भी पूछे गए । विद्यार्थियों ने अपने पोस्टर्स के बारे में सकारात्मक जवाब दिए व आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपनी इच्छा जताई । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 30 अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार द्वारा प्राचार्य, शिक्षकों, प्रतिभागियों व अन्य विद्यार्थियों का धन्यवाद कर उनका आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं