विधायक अनुराधा राणा ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
विधायक अनुराधा राणा ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल एवं इंदिरा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
विधायक लाहौल-स्पीति सुश्री अनुराधा राणा ने आज केलांग में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। वहीं, इंदिरा गांधी ने राष्ट्र की एकता, प्रगति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर देश के इतिहास में अमर स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन जिला परिषद वीना ,पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, अमर , अशोक बाटा , टशी केसांग , हरीश नलवा , अरुण , तेजिन, विजय आनंद, जांगपो सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
.jpeg) 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं