महाविद्यालयों में प्राचार्यो के पुनर्नियोजन पर गंभीर सवाल, शिक्षा विभाग की निष्क्रियता से शिक्षक समुदाय में रोष - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाविद्यालयों में प्राचार्यो के पुनर्नियोजन पर गंभीर सवाल, शिक्षा विभाग की निष्क्रियता से शिक्षक समुदाय में रोष

महाविद्यालयों में प्राचार्यो के पुनर्नियोजन पर गंभीर सवाल, शिक्षा विभाग की निष्क्रियता से शिक्षक समुदाय में रोष


मंडी : अजय सूर्या  /

हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त विभाग की अधिसूचना के उपरांत जारी आदेशों के बाद प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में प्राचार्यो के पुनर्नियुक्तिकरण को लेकर गहरा असंतोष और भ्रम परिव्याप्त है ।इसी मुद्दे को लेकर आज हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव एवं निर्देशक, शिक्षा विभाग को ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजा। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विनिता सकलानी ने कहा कि अधिसूचना में प्राचार्यो के पुनर्नियिक्ति का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है फिर भी कुछ प्राचार्य बिना विभागीय आदेशों के अपने पदों पर बने हुए हैं इससे न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता पर प्रश्न उठ रहे हैं, बल्कि योग्य शिक्षकों के प्रमोशन के अवसर भी बाधित हो रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग इस पूरे मामले से पूरी तरह से बेखबर बैठा हुआ है न किसी स्तर पर जाँच की जा रही है, न ही कोई औपचारिक स्पष्टीकरण या दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । विनिता सकलानी ने राज्य सरकार से आग्रह कि है कि वह इस विषय पर तुरंत हस्तक्षेप करे और पुनर्नियुकतीकरण नीति की समीक्षा कर पारदर्शी, न्यायसंगत और शिक्षकों व शिक्षा व्यवस्था के हित में निर्णय ले | बिना प्राधिकरण के जारी रहने वाले प्रिंसिपलो को हटाया जाय। एवं शीघ्र ही प्राचार्य पद के लिए पदोन्नत हुए शिक्षकों को नियुक्ति दी जाए।



कोई टिप्पणी नहीं