1 किलो 131 ग्राम चिट्टा व 69.45 लाख नकदी के साथ पकड़े गए आरोपी का मकान ध्वस्त
1 किलो 131 ग्राम चिट्टा व 69.45 लाख नकदी के साथ पकड़े गए आरोपी का मकान ध्वस्त
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत ग्राम भदरोया के निम्नलिखित लोगो पर विभिन्न अवसरो पर कार्यवाही करते हुये एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन कई अभियोग दर्ज किये थे तथा भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो की बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की थी । यह जानकारी जिला एस पी अशोक रत्न नूरपुर ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे देते हुए वताया कि इस मामले मै परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा व बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०)l इस सन्दर्भ मे दिनांक 25.10.25 को कुख्यात नशा तस्करी सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) तथा दीपक राज पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) के अवैध रुप से सरकारी भूमि पर निर्मित मकानो को ध्वस्त कर दिया गया था तथा कुख्यात तस्करो परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा तथा बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा के रिहायशी मकानो को सील करके सरकारी कब्जा मे ले लिया गया था । इस दौरान जाँच मे पाया गया था कि परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल उपरोक्त एक कुख्यात महिला तस्कर है जिस पर एन डी पीएस एक्ट के अधीन 07 अभियोग दर्ज है । इसके अलावा परमजीत के परिवार के अन्य सदस्य भी सक्रिय रुप से नशा तस्करी के अवैध कार्य मे शामिल है । इस दौरान जांच मे यह भी पाया गया है कि परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल के परिवार के अन्य सदस्यो पर भी एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन 07 अन्य अभियोग दर्ज है l इसके अलावा आरोपी बुआ दास पुत्र जगदीश राज उपरोक्त के विरुद्ध एन डी एड के अधीन 02 अभियोग दर्ज है । इस दौरान जांच मे यह भी पाया गया है कि बुआ दास पुत्र जगदीश राज उपरोक्त के परिवार के अन्य सदस्य भी सक्रिय रुप से नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल है तथा इसके पारावारिक सदस्यो पर विभिन्न थानो मे एन डी एन्ड पी एस एक्ट के अधीन 07 अभियोग दर्ज है । उन्होंने वताया कि आरोपी बुआ दास के बेटे रोहित कुमार के कब्जे से अभिय़ोग संख्या 36/23 दिनांक 01.02.23 अधीन धारा 21,22,29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट थाना नूरपुर के अधीन 1 किलो 131 ग्राम चिटटा व 69लाख 45 हजार 330/ रुपये की नकदी बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई थी ।


कोई टिप्पणी नहीं