जिला काँगड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — सास-बहु के कमरे से चरस, चिट्टा व नकदी बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला काँगड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — सास-बहु के कमरे से चरस, चिट्टा व नकदी बरामद

 जिला काँगड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — सास-बहु के कमरे से चरस, चिट्टा व नकदी बरामद


 नूरपुर : विनय महाजन /

जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत आज जिला काँगड़ा पुलिस की विषेश टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर आशा देवी पत्नी  सुरेन्द्र उम्र 70 साल व सुमन पत्नी  संग्राम कुमार उम्र 40 साल दोनों गाँव व डाकघर सकोट नजदीक काँगड़ा मन्दिर रेलवे स्टेशन तहसील व जिला काँगड़ा के कमरे से तलाशी के दौरान इसमें 50.42 ग्राम चरस व 15.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व रूपये 78,000/- की नकदी प्राप्त कीl इस मामले मे पर उपरोक्त दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना काँगड़ा में अभियोग संख्या 180/25 दिनाँक 28.10.2025 अन्तर्गत धारा 20,21,25,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट मे दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में एक प्रेस विज्ञपती में देते हुए वताया कि प्राथमिक जाँच में पाया गया कि उपरोक्त महिला आरोपीगण काफी समय से नशे के अवैध व्यापार में सक्रिय थी lजिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम को गश्त के दौरान यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आशा देवी अपनी वहु सुमन उक्त के साथ मिलकर गाँव सकोट में अपने मकान में मादक पदार्थ चिट्टा व चरस की खेप लेकर आई है तथा वेचने की फिराक में है । जिस पर जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा हालात के मध्यनजर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए गाँव सकोट में इनके घर पर तलाशी के दौरान इनके कमरे से 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा व 78,000/- रूपये की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की lजिला काँगड़ा पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाऐगा, चाहे वह पुरूष हो या महिला । नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस और समाज दोनों को मिलकर काम करना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं