पलक झपते ही बैग हो गया गायब - Smachar

Header Ads

Breaking News

पलक झपते ही बैग हो गया गायब

  पलक झपते ही बैग हो गया गायब 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर नगर परिषद के नियाजपुर क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के रेंन शटर में एक मिस्त्री जिसका नाम राजेश कुमार निवासी थोड़ा भलून नूरपुर जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश का बैग जिसमे उसका मिस्त्री का सामान उठाकर पलक झपते ही चलता बना l उस समय वह साथ की दुकान पर बैग को छोड़कर गया था l यह घटना लगभग सुबह के टाइम की है l ऐसी घटना की काफी लोगों ने निंदा की है l माना जा रहा है कि यह कारनामा किसी नशेड़ी किस्म के आदमी का हो सकता हैl

कोई टिप्पणी नहीं