शिमला हि प्र, के तत्वावधान में मुख्यालय सोलन सदर लीग की त्रैमासिक एहम बैठक का आयोजित किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला हि प्र, के तत्वावधान में मुख्यालय सोलन सदर लीग की त्रैमासिक एहम बैठक का आयोजित किया गया

 शिमला हि प्र, के तत्वावधान में मुख्यालय सोलन सदर लीग की त्रैमासिक एहम बैठक का आयोजित किया गया


शिमला : गायत्री गर्ग /

शिमला हि प्र, के तत्वावधान में मुख्यालय सोलन सदर लीग की त्रैमासिक एहम बैठक ग्राम पंचायत सायरी के सभागार में आयोजित की गई। लीग के जिला अध्यक्ष वेटरन सूबेदार मेजर सचिदानंद शर्मा ने बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की । बैठक में जिला सोलन और शिमला की 06 उप इकाइयों के चेयरमैन और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ सैनिक परिवार महिला शक्ति, बच्चों और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक्स सर्विसेज लीग सायरी ममलीग जुब्बड़हट्टी के चेयरमैन वेटरन सूबेदार मेजर नरेश कुमार कौंडल ने बैठक का एजेंडा सभी के सामने प्रस्तुत किया। धरमपुर लीग चेयरमैन सूबेदार मेजर यशपाल, सुबाथू लीग चेयरमैन सूबेदार मेजर दीपक तमांग, सोलन लीग चेयरमैन ऑनरेरी कैप्टन भवानी दत्त , कंडाघाट लीग सचिव वेटरन हवलदार तपन शर्मा ने भी पूर्व सैनिकों के कल्याण की जानकारी साझा करते हुए अपने विचार प्रकट किए।अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को अधिक से अधिक संख्या में संगठित हो कर कार्य करने का आह्वान किया गया।पेंशन से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त करने हेतु सभी को जानकारी के साथ उत्प्रेरित किया गया।जन संपर्क एवं सूचना विभाग शिमला के सौजन्य से नशा निवारण पर एक लघु नाटिका और देश भक्ती लोकगीत प्रस्तुत किए गए। शहिदों को याद करते हुए राष्ट्र गान के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं