कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में "बेसिक माउंटेनियरिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में "बेसिक माउंटेनियरिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन गया

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में "बेसिक माउंटेनियरिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन गया 

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में "बेसिक माउंटेनियरिंग एवं डिज़ास्टर मैनेजमेंट" पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आज "बेसिक माउंटेनियरिंग एवं डिज़ास्टर मैनेजमेंट" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री साई यूनिवर्सिटी के सहयोग से विशिष्ट अतिथि—सुबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन चेत राम राणा जी तथा कैप्टन नारायण ठाकुर जी ने महाविद्यालय में पधारकर विद्यार्थियों को माउंटेनियरिंग, एडवेंचर, टूरिज्म, हाई एल्टीट्यूड माउंटेनियरिंग तथा एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों एवं कोर्सेज़ के प्रति जागरूक किया।

वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पर्वतारोहण और साहसिक खेलों में उपलब्ध करियर अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा आपदा प्रबंधन (Disaster Management) के क्षेत्र में आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये कोर्स न केवल युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करते हैं बल्कि राष्ट्र सेवा के भाव को भी सशक्त बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी ने अतिथियों का धन्यवाद किया और उनके प्रेरणादायी व्याख्यान की सराहना की तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संपूर्ण टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


प्राचार्य

प्रो अरुण चंद्र

कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय

जयसिंहपुर

 कांगड़ा, हि प्र

कोई टिप्पणी नहीं