शिमला: घणाहट्टी में सड़क विवाद, पूर्व प्रधान रोशन लाल ठाकुर ने सीमांकन की उठाई मांग
शिमला: घणाहट्टी में सड़क विवाद, पूर्व प्रधान रोशन लाल ठाकुर ने सीमांकन की उठाई मांग
शिमला : गायत्री गर्ग /
घणाहट्टी निवासी और पूर्व प्रधान रोशन लाल ठाकुर ने सड़क विवाद को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि 2010 से 2015 तक उन्होंने प्रधान के रूप में इस क्षेत्र की सेवा की और सड़क निर्माण पर लगभग 2.5 लाख रुपये खर्च किए, जो सांसद और जिला निधि से आए। सड़क अब एम्बुलेंस-सक्षम है और सभी के लिए उपयोगी है। लेकिन 16 तारीख़ को यहाँ पर वहीँ के निवासी भगत राम और उनकी बेटी रेखा मानक ने पत्थर रखवाए हैं। रेखा मानक प्रधान ग्राम पंचायत ghanti
है पत्थर रखवाने से रोशन लाल की गाड़ियाँ बाहर खड़ी हैं और ठेकेदार की मशीनें सड़क में फंसी हैं। उन्होंने कहा कि 1100 नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी , मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रोशन लाल ने मांग की है कि इस सड़क का सीमांकन किया जाए, क्योंकि वे 1980 से इसका उपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क अब अवरुद्ध है और आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।


कोई टिप्पणी नहीं