नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गनोह से बौढ तक होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन – विधायक निक्का”
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गनोह से बौढ तक होगा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन – विधायक निक्का”
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर बीजेपी के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने यह जानकारी देते हुए आज मिडिया को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 31 अक्तूबर को “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया जा रहा है। यह दौड़ गनोह से प्रारंभ होकर बौढ तक आयोजित की जाएगी।बीजेपी विधायक निक्का ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोने और अखंड भारत के निर्माण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया उसे देश हमेशा स्मरण रखा जायेगा l उन्होंने कहा कि पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता व अखंडता और शक्ति की नींव रखी थीl जिसके कारण आज हम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार कर पा रहे हैं।उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लेकर एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। निक्का ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, अनुशासन और एकता का प्रतीक है।” इस
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन व विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। आयोजन के समुचित प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं