पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने दिनांक 27.10.2025 को 61ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने दिनांक 27.10.2025 को 61ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया
दिनांक 27.10.2025 को पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा तलोगी में नाकाबंदी के दौरान एक पंजाब रोडवेज बस (PB 65 BB 7138) को चैकिंग हेतु रोका गया तथा नियमानुसार चैकिंग के दौरान बस में सवार राहुल कुमार (23 वर्ष) पुत्र फकीर चन्द निवासी गाँव व डाकघर ऐलनाबाद, बाल्मिकी चौक, वार्ड न0-2, जिला सिरसा (हरियाणा) के कब्जे से 61ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद की गई है । इस संदर्भ में राहुल कुमार के विरूद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला व स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं