राबमापा फतेहपुर में चल रहे एनएसएस शिविर दोरान थाना प्रभारी रहे रिसोर्स पर्सन, - Smachar

Header Ads

Breaking News

राबमापा फतेहपुर में चल रहे एनएसएस शिविर दोरान थाना प्रभारी रहे रिसोर्स पर्सन,

 राबमापा फतेहपुर में चल रहे एनएसएस शिविर दोरान थाना प्रभारी रहे रिसोर्स पर्सन,

यातायात नियमों पर किया जागरूक


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें राबमापा फतेहपुर में चल रहे एनएसएस शिविर दोरान सोमवार को थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत क़ी.

इस दौरान उन्होने बच्चों को यातायात नियमों पर जागरूक किया.

शिविर बारे जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी प्रमोद राणा व अरुणा कुमारी ने बताया शिविर दोरान सोमवार को थाना प्रभारी द्वारा स्वयंसेवियों को यातायात नियमों पर जागरूक करने के साथ -साथ नशे से दूर रहने को भी प्रेरित किया..

इस मौक़े प्रिंसिपल मैडम मीतू गौतम, सुशील कुमार, शशि कुमार, राजकुमार, सुधीर पठानिया, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा.

कोई टिप्पणी नहीं