जरी में 411 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार ।
जरी में 411 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार ।
दिनांक 29.10.2025 को पुलिस थाना मनीकर्ण के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम द्वारा डुखंरा समीप स्वास्तिक कैम्प में नाकाबंदी के दौरान झारी लाल (43 वर्ष) पुत्र स्व0 हीरे लाल निवासी गांव बलगाणी डाकघर धारा उप तहसील जरी जिला कुल्लू के कब्जा से 411 ग्राम चरस बरामद की गई है । इस संदर्भ में झारी लाल के विरूद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामद नशे की खरीद-फरोख्त की श्रृंखला व स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं