ट्राइबल इनिशिएटिव सोसायटी द्वारा मुफ्त में लगाया जा रहा सर्जरी कैंप
ट्राइबल इनिशिएटिव सोसायटी द्वारा मुफ्त में लगाया जा रहा सर्जरी कैंप
दर्जनों मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज: डॉक्टर विशन शासनी
मनाली : ओम बौद्ध /
लाइफ़ लाइन एनजीओ के मुख्य संरक्षक गौतम ठाकुर ने बताया कि ट्राइबल हेल्थ इनिशिएटिव सोसायटी काजा़ लेडी विलिंग्डन मिशन अस्पताल मनाली में स्पीति के अलग अलग गांवों के आए बीस मरीजों की सर्जरी निशुल्क कर रही है।
यह मेडिकल तथा सर्जरी कैंप का आयोजन ट्राइबल इनिशिएटिव सोसायटी काजा़ के अध्यक्ष डाक्टर बिशन दास शाशनी आयोजित कर रहें हैं, कुंजम दर्रा बंद होंने से पहले शुरू होने से पहले सोसायटी ने स्पीति से आए मरीजों को आने जाने के इलावा सर्जरी के पश्चात भी मनाली में रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर रही है।
डाक्टर बिशन दास शाशनी ने बताया कि स्पीति में महिलाओं में होने वाले गर्भाश्य रोग तथा पुरषों में लीवर से संबंधित रोग ज्यादा देखनें को मिल रहें हैं,
उन्होंने बताया कि पुरुषों में लीवर , पत्थरी, हेपटाइटिस बी आदि रोगों से भी ग्रसित है। सर्जरी के पश्चात ठीक होने तक मनाली में ही रखा जायेगा
सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर बिशन दास शाशनी की पूरी टीम मरीजों की देखरेख भी करेगी। 15-18 से अक्टूबर तक मरीजों के अलग अलग सर्जरी की गई थी और 24-28 तक आंखों की सर्जरी दो फेज में चलेगा। 27 अक्टूबर तक बीसों मरीज़ आंखों का सफल सर्जरी करवा स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं,28 अक्टूबर निशुल्क मेडिकल कैंप का अंतिम दिन होगा।
लाहौल स्पीति में ट्राइबल इनिशिएटिव सोसायटी विभिन्न स्थानों में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करती रही है,जिसे लाहौल स्पीति की जनता ने सराहा भी है।
मनाली में रह रहे लाहौल स्पीति निवासी सुरेश कुमार लारजे, रणबीर सिंह सागर, प्रेम लाल, राम सिंह ने डाक्टर बिशन दास शाशनी द्वारा किए जा रहे लाहौल स्पीति से आए गरीब परिवारों के लिए निशुल्क मेडिकल सर्जरी कैंप की सराहना करते हुए


कोई टिप्पणी नहीं