15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो जनता उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगीः डा. बिन्दल
15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो जनता उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगीः डा. बिन्दल
नाहन क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों की खराब हालत पर अपना विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने किया। इस प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखायें कहा जाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण इन भाग्य रेखाओं की हालत अत्यंत खस्ता है। ऐसा लगता है कि हिमाचल की भाग्य रेखओं का स्थान गढडो ने ले लिया है।
15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो होगा उग्र आंदोलन
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता है, हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जबकि सरकार और स्थानीय विधायक चुप बैठे हुए हैं। उच्च मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों की हालत चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर नाहन क्षेत्र की सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई तो जनता को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सड़कों में पड़े गडढों में भरी जा रही है मिटटी
डा. बिन्दल ने कहा कि खेदनजक है कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां पिछले एक साल से सड़कों में बड़े-बड़े गडढे पड़े हैं और गडढों में मिटटी डालकर खाना पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों में पड़े गढडों में मिटटी डलने के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में गडढों की यह मिटटी दलदल और कीचड़ बन जाती थी और अब बरसात के बाद चारों ओर धूल ही धूल हो रही है।
प्रदेश की निकम्मी सरकार जनता की समस्या के प्रति आंखे मूंदे है
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सड़कों के किनारे रहने वालों लोगों की जिंदगी बरबाद हो गई है और नियमित रूप से वाहन में सफर करने वाले लोगों की हालत भी खस्ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की निकम्मी सरकार और सरकार के प्रतिनिधि जनता की समस्या के प्रति आंखे मूंदे बैठे हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या यहां से नियमित गुजरने वाले कांग्रेस नेताओं को यहां सड़कों में पड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। उनकी चुप्पी का मतलब साफ है, उन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।
प्रदर्शन में उपस्थित रहे
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि के अलावा यशपाल शर्मा, सुलेमान, इस्लाम, राजीव चौधरी, संदीपक तोमर, कमल शर्मा, रतन चौधरी, रामचंद्र, डा. मित्तल, रमन भारद्वाज, नितिन गोयल, अंकुर राणा, पुष्पा रानी, हंसराज आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं