फतेहपुर में गूंजा धरती पुत्र का नाम — जगदेव ठाकुर का भव्य स्वागत
फतेहपुर में गूंजा धरती पुत्र का नाम — जगदेव ठाकुर का भव्य स्वागत
भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और बाइक रैली से किया अभिनंदन
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
भाजपा नेता जगदेव ठाकुर को पार्टी के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक बनाए जाने के बाद बुधवार को गृह क्षेत्र फतेहपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया, जबकि युवाओं ने बाइक रैली निकालकर मोदी और जगदेव ठाकुर के समर्थन में नारे लगाए। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके ठाकुर ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं