महेश कटेल की स्मृति में रक्तदान शिविर, 105 यूनिट रक्त किया संग्रह
महेश कटेल की स्मृति में रक्तदान शिविर, 105 यूनिट रक्त किया संग्रह
जुब्बल-कोटखाई!
नव युवक मंडल मंढोल ने 30 अक्तूबर को मंडल उपाध्यक्ष महेश कटेल के जन्मदिवस पर गांव में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इंदिरा गाँधी मेडिकल कालेज शिमला से आई हुई डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में करीब 105 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। नव युवक मंडल के अध्यक्ष बॉबी जस्टा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। एकदिवसीय रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर सबसे पहले परिवार वालों व नव मंडल के सभी पदाधिकारियों ने आईजीएमसी से आई हुई टीम का मफलर व बैज पहनाकर स्वागत किया! सबसे पहले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा! उसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई! बाबी जस्टा ने बताया कि सभी युवाओं को बढ चढ कर रक्तदान करना चाहिए! इस दौरान पंचायत प्रधान चंदर सिंह राँगटा भी विशेष रुप से मौजूद रहे!


 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
.jpeg) 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं