जिला आयुष विभाग ओर होम्योपैथी विभाग ने बिलिंग में चलाया आउटरीच कार्यक्रम
जिला आयुष विभाग ओर होम्योपैथी विभाग ने बिलिंग में चलाया आउटरीच कार्यक्रम
केलांग : ओम बौध्द /
वीरवार को बिलिंग गांव में लोगों को विभिन्न रोगों का चेकअप व दवाइयां बांटी गई l
इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ बनीता शर्मा डॉ सचिन पाठक डॉ प्रफुल होम्योपैथी, फार्मेसीसिस्ट अनीता, आशा वर्कर सरला मौजूद रहे । इस दौरान आस पास गांव के दर्जनों मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांचा l
डॉ बनीता शर्मा ने लोगों को कई बीमारियों,जड़ी बूटियों की जानकारी भी दी उन्होंने बताया कि लोगों विभिन्न आयुष सेवाओं का केलांग में आ कर लाभ ले सकते हे ।
जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने कहा कि सभी का लोगों के लिए गांव गांव जा कर ऐसे शिविर कार्यक्रम सफल होते रहे और उन की सराहना की बाकी जगहों पर ऐसे करने के लिए आग्रह किया जिससे लोगो को फायदा मिल सके। जन जातीय लोगों ने इस पहल पर कुंगा बौद्ध और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद प्रकट किया l


कोई टिप्पणी नहीं