फतेहपुर विधानसभा हल्के मे आज वैठक सम्पन्न हुई
फतेहपुर विधानसभा हल्के मे आज वैठक सम्पन्न हुई
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के राजा का तालाब व फतेहपुर मंडल की परिचय बैठक आज कार्यलय व निवास स्थान बांसा दा मोड़ में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संगठनात्मक जिला नूरपुर के प्रभारी परषोतम गुलेरिया का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।बैठक के दौरान प्रभारी प्रश्नोतम गुलेरिया ने कार्यकर्ताओं से विस्तृत संवादीय चर्चा करते हुए कहा कि “2027 का लक्ष्य केवल चुनाव नहीं, बल्कि बूथ से शिखर तक संगठन को और अधिक जीवंत व मजबूत बनाना


कोई टिप्पणी नहीं