केंद्र ने गढ़ी नई राह, 8वें वेतन आयोग के गठन व दायरे से कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : घनश्याम शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्र ने गढ़ी नई राह, 8वें वेतन आयोग के गठन व दायरे से कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : घनश्याम शर्मा

 केंद्र ने गढ़ी नई राह, 8वें वेतन आयोग के गठन व दायरे से कर्मचारियों को मिलेगा लाभ :  घनश्याम शर्मा 


पालमपुर प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष, घनश्याम शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड) ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों में संशोधन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए आठ्वाँ वेतन आयोग के गठन के साथ-साथ इसके कामकाज की शर्तों व दायरे को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि आयोग को 18 महीनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है और इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है। शर्मा ने कहा कि यह कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि सरकार वेतन-भत्तों पर नए सिरे से विचार कर रही है। अब यह देखना होगा कि राज्य सरकारें इस प्रक्रिया को किस गति से अपनाती हैं। उन्होंने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों से कहा कि वे इस मुद्दे पर सजग रहें और अपने हितों के प्रति जागरूक बने रहें। इससे पहले, 20 सितंबर को पालमपुर से उन्होंने प्रदेश में कर्मचारियों व पेंशनभोगियों की समस्याओं पर भी आवाज उठाई थी। शर्मा ने कहा था कि प्रदेश में अब तक कई मुद्दे लंबित हैं — जैसे ग्रेच्युटी भुगतान, भत्तों की देरी आदि। उनके इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को टालमटोल अवधि से निकालने एवं उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक कदम और तेजी ला सकती है। घनश्याम शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा आठवीं वेतन आयोग के गठन को लेकर लिए गए यह निर्णय कर्मचारी हित में है जिससे प्रदेश के ही लाखों कर्मचारियों को एक नई सौगात मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं