समाज का उत्थान अंसभव क्योंकि 18 साल तक नशे का प्रतिबंध 18 साल से ऊपर वालों को खुली छूट,
समाज का उत्थान अंसभव क्योंकि 18 साल तक नशे का प्रतिबंध 18 साल से ऊपर वालों को खुली छूट, सरकार का जोर ठेकों और हाॅसपिटलों पर है ऐसा क्यों- वैटरन बालक राम शर्मा
बिलासपुर
ठेके और ज्यादा हाॅसपिटल खोलने का उद्देश्य समझना जरूरी
भ्रष्टाचार और मंहगाई चरमसीमा पार
आज की राजनीतिक पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
आम समाज को कमज़ोर बनाना उद्देश्य
कानून के रखवालें और उनके परिवार इस नशे के दलदल के शिकार
कानून व्यवस्था का लच्चर रवैया से न्याय में वाधा बनकर रह गई
भारतीय सेना के कमज़ोर करने के लिए 4 साल का अग्निवीर सैनिक बनाना और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़
भारतीय जवान किसान पार्टी एक विकल्प और मुहतोड़ जबाब होगा
जिस देश की सेना कमज़ोर वह देश कमज़ोर होगा
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नशा तस्कर नशा कारोबार और हाॅसपिटलों सरकारों का ध्यान व पुरजोर कोशिश कर रही है सरकारों और नेताओं को पता की नशा को बढ़ावा देकर समाज को कमज़ोर करके रखना उद्देश्य है और जब ज्यादा नशा करता रहेगा तो बीमारियां बढ़ेगी और हाॅसपिटल तैयार रहते हैं मरिज़ को पकड़ने के लिए और जो नौकरी मजदूरी दहैड़ी लगाकर पैसे कमाता है वह सब घर के खर्चे, नेशे और बीमारी से दवाईयों व हाॅसपिटलों को चला जाता है एक नौकरी करने वाला परिवार का खर्चा ही चला पाता है घर समाज रिस्तेदार के साथ अपने संबंध और दायित्व को निभाते रह जाता है और घर बनाने या गाड़ी खरीदने के लिए लोन स्कीमों से काम चलाता है और इस सफर में अपनी ज़िंदगी काटकर अलविदा हो जाता है सरकारें व नेताओं का ध्यान नशे कारोबार ठेकों पर है विकल्प हाॅसपिटल बनाये जा रहे हैं क्योंकि पता है कि नशे के दलदल धकेले लोग हाॅसपिटल ही जायेगें यह एक आम समाज के लिए बहुत गंभीर चिंताजनक विषय बन गया है परन्तु कोई भी इस ओर ध्यान केंद्रित नहीं करते नेताओं का उदेश्य ये है कि समाज को उत्थान करने से लोग ऊपर उठेंगे तो ये हमारे लिए दिक्कत पैदा करेंगे क्योंकि आम लोंगों के पास इतना पैसा नहीं होगा कि वह इलैक्शन लड़ पायेंगे इनका सिर्फ़ व सिर्फ़ उद्देश्य कमज़ोर करना और दबा कर रखना ही एक उद्देश्य है।
भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने आगे बताया आज हमारे देश प्रदेश का समाज नशे के दलदल इतना फंस चुका कि कोई चाहकर भी बाहर निकालना अंसभव हो गया है क्योंकि कानून के रखवाले भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर अब इस दलदल से बाहर निकलने का काम मुश्किल काम और चुनौतीपूर्ण बन गया है समाचारों के माध्यम से पता चला कि पंजाब पुलिस के बड़े बड़े आधिकारिगणों के बच्चे भी नशे कारोबार के लत में आकर इस दलदल में फंस चुके है तो आम समाज की बात ही क्या करनी है क्योंकि नशा कारोबार और भ्रष्टाचार चरम सीमा से पार जा चुका है इस रोकना कानून के रखवालों को अंसभव तो है परन्तु चुनौतीपूर्ण बन चुका है।
राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में आम समाज से बिनम्र अपील करते हुए कहा कि इलैक्शनों का जोर बढ़ता जा रहा है तो सोच-विचार कर बोट डालें और समाजिक उत्थान के लिए सही नेता का चुनाव करें भाजपा-कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे है गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करें नया विकल्प भारतीय जवान किसान पार्टी को मजबूत बनाकर राष्ट्र को मजबूत बनाओ ताकि सरकारों व नेताओं के लच्चर रवैये से आप बच सकें भारतीय सेना एक विकल्प है हालांकि भारतीय सेना को भी अग्निवीर बनाकर कमज़ोर करने की साजिश और कोशिश पुरी है आजकल पढ़े लिखे युवा सब देख रहे हैं और समझ भी रहे हैं कि आम इंसान आम समाज की क्या हालत है किस दौर से गुजर रहे हैं भ्रष्टाचार ने मंहगाई की कमर कस कर पकड़ रखी है आज कोई कमा रहा है वह बस आई- चलाई है। जयहिंद


कोई टिप्पणी नहीं