"NSS विशेष शिविर में विशेषज्ञों ने दिया जीवन मूल्यों और करियर निर्माण का संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

"NSS विशेष शिविर में विशेषज्ञों ने दिया जीवन मूल्यों और करियर निर्माण का संदेश

 "NSS विशेष शिविर में विशेषज्ञों ने दिया जीवन मूल्यों और करियर निर्माण का संदेश


 नगरोटा सूरिया : प्रेम स्वरूप शर्मा /

आज दिनांक27-10-2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरजारोट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय स्पेशल कैम्प के अंतर्गत पांचवें दिन resource persons  नरेश शर्मा प्रबक्ता हिंदी व  शाम कुमार अरुण प्रबक्त भौतिकी ने शिरकत की।विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के nss प्रभारी  संदीप शर्मा व  रेखा रानी ने स्वागत किया।resource person ने युवाओं को तनावमुक्त जीवनयापन ओर आधुनिकता के साथ सांस्कृतिक विरासत ,बच्चों को कैरियर ओर कॉउंसलिंग पर बच्चों को अवगत करवाया।बच्चों को nss के उद्देश्य व लाभ पर अपने विचार प्रकट किए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य  प्रदीप कुमार ने बच्चों के प्रयासों को सराहा।अंत में nss प्रभारी  संदीप शर्मा ने nss प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं