विक्रमादित्य सिंह ने ओगली में किये 40 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास - Smachar

Header Ads

Breaking News

विक्रमादित्य सिंह ने ओगली में किये 40 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

 विक्रमादित्य सिंह ने ओगली में किये 40 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास


लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान ओगली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। 

यहां पर आयोजित जनसभा और महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विकास कार्य किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि सभी के सहयोग से होते हैं। उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र में जिन लक्ष्य को लेकर हम ढाई साल पहले आए थे, उन लक्ष्यों को 90 फीसदी तक हासिल करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। आज करीब 40 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण यहां पर किए। हमारी प्राथमिकता रहती है कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र मुख्यधारा के साथ जुड़कर विकास की ओर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा "मेरा लक्ष्य है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसी कड़ी में जलोग में मिल्क कलेक्शन सेंटर की स्थापना को लेकर हम तीव्र गति से कार्य कर रहे हैं। दुग्ध सहकारी समितियां का गठन किया जा रहा है"।


शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 200 करोड़ से बिछ रहा सड़कों का जाल

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण के तहत 200 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अगले 2 साल के अंदर सभी सड़कें बन कर तैयार हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है। 

उन्होंने कहा कि जो महिला मंडल इस महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची है, हर महिला मंडल को 5000-5000 रुपए विधायक निधि से दिए जाएंगे।


19.25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना का लोकार्पण

सिराज क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना पनदोआ खड्ड से केल बागड़ी का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री ने किया। 19 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना बन कर तैयार हुई है। इस योजना से आठ पंचायतों के लोगों को सुविधा मिलेगी। इनमें बाग, धरोगड़ा, ओगली, हिमरी, करयाली, डोमैहर, भराड़ा और चेबड़ी शामिल है। इस योजना से 14 हजार 658 लोगों को पेयजल आपूर्ति होगी। इसमें प्रति दिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत दो स्टोरेज टैंक बनाए गए हैं जिनकी क्षमता 131500 और 85000 लीटर है। इसके साथ चार पंप हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा की करीब एक दशक पहले 15 उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया था। उस समय मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स थी। लेकिन इस योजना के कार्य में कई अड़चन आई मगर हमारी सरकार ने इस योजना को परिपूर्ण किया।  


विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

लोक निर्माण मंत्री ने कडारघाट से पलग सेरकड़ी सड़क का लोकार्पण भी किया। यह सड़क 6 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है। इस सड़क की लंबाई 5200 मीटर है। वहीं उन्होंने चेवड़ी से सेरकड़ी सड़क का लोकार्पण भी किया जोकि 36 लाख 57 हजार रुपए में बनकर तैयार हुई है और इसकी लंबाई 925 मीटर है। इसके अलावा इस दौरान चार सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। इनमें डोमैहर से नावी सड़क 6.61 करोड़ रुपए की लागत से, कंडा से लूनू सड़क 2.24 करोड़ रुपए की लागत से, डीजीबीआर से घरेना सड़क 88 लाख 92 हजार रुपए की लागत से और शरोग से खल रोड़ 89 लाख 93 हजार रुपए से बनाकर तैयार होगा। इसके अलावा, आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर कडारघाट का भी लोकार्पण किया गया जिसकी कुल लागत 62.63 लाख रुपए रही।


यह रहे मौजूद

एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, निदेशक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक हरिकिशन हिमराल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एनएसी अध्यक्ष सुन्नी प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, एक्सईएन जल शक्ति विभाग के. आर. कपिल, एक्सईएन विद्युत विभाग जे.सी. वर्मा, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, जिला आयुष्मान अधिकारी अश्विन वर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष प्रकाश कमल, प्रधान ओगली देवराज शर्मा, उप प्रधान देवेंद्र हिमराल, पूनम सूर्यवंशी, जगदीश वर्मा, खमेश कश्यप, दलीप वर्मा, विनोद वर्मा, हेम दास पाल, रीना वर्मा, मोहर चंद, बीडीसी सदस्य दीप्ति कश्यप, नेक चंद वर्मा, शिवानी ठाकुर, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दुष्यंत अत्री, रविन्द्र हिमराल, रमेश वर्मा, पवन कुमार सुमेश सहित महिला मंडल, विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


42 महिला मंडलों को बांटी सिलाई मशीन

विक्रमादित्य सिंह ने कार्यक्रम के दौरान 42 महिला मंडलों को सिलाई मशीन वितरित की। इन महिला मंडलों में बाग, बठोरा, क्यालू, पानेवट, बरोटा, पंदोआ, द्रोगड़ा, सदोआ, डमोग, ऐशा भामनोल, ग्लाह सरैया, ऐवग, सरैया, पलगेड, कडार घाट, डोमैहर, पलग, खोब, नावी, घडेरी, बनुना, बागड़ी, हिमरी, भराड़ू, करियली, ड्रॉल, चपड़ानी, पार घिसना, नाराड़, नलाह साल, जैसी, भराड़ा, ओगली, जलोग, मालगी, मानद, कोठी, सुमा बागी, पाडियान और तलाह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं