डमटाल क़ी चक्की खड्ड मे पुलिस कि अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाही,
डमटाल क़ी चक्की खड्ड मे पुलिस कि अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाही,
9 बाहनो को जब्त कर चालकों के खिलाफ मामला किया दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस क़ी टीम ने डमटाल के साथ लगती चक्की खड्ड में अबैध खनन पर बड़ी कार्रवाही करते हुए 9 बाहनो को जब्त कर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसी विषय पर पुलिस द्बारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से बुधवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने उक्त करवाही को अंजाम. गश्त दोरान दिया.
जिस दौरान पुलिस ने पांच JCB व चार टिप्परों को जब्त कर चालक नरेश कुमार छन्नी इंदौरा,बिक्की उड़ीसा,सुनील कुमार झारखण्ड,जोगिंदर सिंह पठानकोट,सुनील कुमार खरड़ मोटली इंदौरा,हर्जिंन्द्र सिंह, पबन कुमार, सुबैग सिंह, जसवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.


कोई टिप्पणी नहीं