सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केलांग में आयोजित होगी यूनिटी मार्च
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केलांग में आयोजित होगी यूनिटी मार्च
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दी जानकारी कार्यक्रम की पूरी जानकारी
केलांग : ओम बौद्ध /
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं। यह केवल एक प्रेस वार्ता नहीं, बल्कि आने वाले महीनों में देशभर में शुरू होने वाली ‘Sardar@150 Unity March’ पदयात्रा की जानकारी देने का एक मंच है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की चेतना को जगाने वाला अभियान है।
रवि ठाकुर ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। कहा कि इस कार्यक्रम में सांसद कंगना रनौत भी शामिल होंगी। जिसके लिए वह 31 अक्टूबर को केलांग आएगी
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी को लौह पुरुष कहा जाता है, लेकिन उनकी असली शक्ति केवल दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं, बल्कि यह विश्वास था कि भारत एक है, भारत अखंड है और भारत सदा-सर्वदा अखंड रहेगा। यही वह भावना है जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत 2047 के संकल्प के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डिजिटल माध्यम से देशभर में की थी। इस अभियान के तहत युवा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और यंग लीडर कार्यक्रम जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
रवि ठाकुर ने कहा कि आने वाले दो महीनों तक देश का युवा हर माध्यम से सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा रहेगा।
उन्होंने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिसके दौरान जिला स्तर पर पदयात्राएँ निकाली जाएंगी। इन पदयात्राओं में योग और स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी और नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया जाएगा।
रवि ठाकुर ने कहा कि यह पदयात्राएँ केवल आयोजन नहीं होंगी, बल्कि जन-जागरण का महायज्ञ साबित होंगी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की प्रभारी भारती मोगरा भी मौजूद रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं