बड़ी बतराहन में आज उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया विधायक ने
बड़ी बतराहन में आज उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया विधायक ने
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर पीएचसी राजा का तालाब के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ी वतराहन की नई इमारत का लोकार्पण आज फतेहपुर के विधायक एवं उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड, “ भवानी सिंह पठानिया ने किया l पठानिया ने इस अवसर पर वताया कि लगभग 24 लाख 53 हजार रुपए की लागत से बनी नई इमारत की इस 10 मरले भूमि का दान स्थानीय निवासी समाजसेवी स्व. रमेश चंद ने लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए किया था।इससे पहले उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पुराने पंचायत भवन में कई वर्षों से चल रहा था।स्व. रमेश चंद 2019–20 में दान की थी। जबकि 2024 में इसकी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र में एक सीएचओ और आठ आशा वर्कर अपनी सेवाएं देंगी।जिससे क्षेत्र की लगभग पांच हजार आबादी को स्वास्थ्य सीटें उपलब्ध हो पाएंगी।उप स्वास्थ्य केंद्र में शुगर, बीपी, बुखार, टीवी और संक्रमण सहित अन्य कई किस्म की दवाइयों मुफ्त उपलब्ध रहेंगी।जबकि एचबी,शुगर और गर्भवती महिलाओं के टेस्ट भी नियमित होंगे।इस मौके पर विधायक भवानी सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में भू–दानकर्ता के परिवार का विशेष रूप से धन्यवाद किया।उन्होंने भू–दानकर्ता की पत्नी सुरक्षा देवी को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महिंद्र पाल धीमान, अधिशाषी अभियंता विनय मेहरा, चिकित्सा अधिकारी रिचा मेहरोत्रा, डा.गौरव शर्मा, डा.अभिमन्यु बलौरिया, फार्मासिस्ट ऑफिसर बलविंदर सोनू, सीएचओ अमनीष कौर,बीडीसी तमन्ना धीमान,स्थानीय प्रधान अनीता देवी, समाजसेवी प्रदीप कूका सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं