विधायक ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल पूछा नागिनी पंचायत में आज - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल पूछा नागिनी पंचायत में आज

 विधायक ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल पूछा  नागिनी पंचायत में आज  


  नूरपुर : विनय महाजन /       

                       नूरपुर बीजेपी विधायक रणवीर सिंह निक्का आज नागनी पंचायत में उस घटना स्थल पर गए जहां पिछले दिनों आग के कारण आठ दुकानें जल गई थीl बीजेपी विधायक रणवीर सिंह निक्का आज नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत  नागनी में  पिछले दिनों 8दुकानों के  आगजनी के संदर्भ में आज पीड़ित दुकानदारों से उनकी समस्या को  भी समझाl उन्होंने इस दुख की घड़ी में  पीड़ितों की वित्तीय मदद भी की  और आश्वासन दिया कि नूरपुर के बेटे  लायक कोई भी सेवा होगी आप मुझे बताएं l उन्होंने मौके पर पीड़ितों की समस्या को भी सुना और घटना पर दुख भी प्रकट किया l उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की भी प्रशंसा की l गत दिन कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने भी मौके पर जाकर संकट की घड़ी में पीड़ितों को आश्वासन दिया की हर तरह से आपकी मदद की जाएगी l

कोई टिप्पणी नहीं