फोरलेन निर्माण के चलते बिजली के पोलों से बांधी गई है अनगिनत तारे - Smachar

Header Ads

Breaking News

फोरलेन निर्माण के चलते बिजली के पोलों से बांधी गई है अनगिनत तारे

 फोरलेन निर्माण के चलते बिजली के पोलों से बांधी गई है अनगिनत तारे 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रमुख जंक्शन व कारोबारी कस्बा जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते जहां कई प्रकार की व्यवस्थाएं गड़बड़ा चुकी हैं l वहां बिजली के तारों को भी खंबे के साथ इस प्रकार बांध दिया गया है कि यह कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकती है! सबसे ज्यादा खतरा बिजली के उन तारों से हैं जो नंगे हैं l स्थानीय क्षेत्र वासियों का कहना है कि बाजार में हर रोज भारी संख्या से बाहर से आए लोग बाजार में काम करने वाले कारोबारी व कर्मचारी वर्ग का आवागमन रहता है l क्षेत्र में जसूर के व्यापारियों के अनुसार अधिकांश ऐसे पोल स्थानीय सरकारी स्कूल के साथ सटे हैं !उन्होंने विभाग से इस बार संज्ञान लेने का अनुरोध किया हैl इस मामले में सहायक अभियंता विद्युत नूरपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि फोरलेन सड़क निर्माण के चलते जसूर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई हैl फोरलेन कंपनी को इस संबंध में चेताया भी गया हैl विभाग इसका संज्ञान ले रहा है l

कोई टिप्पणी नहीं