596 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
596 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के तहत लदौड़ी में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी न0 HP01-DA-0585 में सवार मुंशी राम पुत्र राम लाल निवासी गांव व डा0 लदौड़ी जिला कांगड़ा व अभिषेक पठानिया पुत्र कुशल सिंह निवासी गलूं ड़ा0 लदौड़ी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 596 ग्रांम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी । जिस पर उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में अभियोग संख्या 220/25 दिनांक 28.10.25 अधीन धारा 20, 29, एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत करके उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । दौराने जांच मे यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मुंशी राम पुत्र राम लाल उपरोक्त एक कुख्यात तस्कर है l इस पर अन्य भी अभियोग दर्ज है l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने एक प्रेस विज्ञाप्ति मे देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जनसहयोग के माध्यम से जारी रहेगा l


कोई टिप्पणी नहीं