अवैध कब्जाधारियों की बैठक अब नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी : चमन राही - Smachar

Header Ads

Breaking News

अवैध कब्जाधारियों की बैठक अब नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी : चमन राही

 अवैध कब्जाधारियों की बैठक अब नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी : चमन राही

शादी समारोहों व अन्य आयोजनों के कारण कार्यक्रम स्थगित, नई तिथि जल्द घोषित होगी


मंडी : अजय सूर्या /

अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने बताया कि 29 अक्तूबर को मंडी में प्रस्तावित अवैध कब्जाधारियों की आपातकालीन बैठक को अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक अब नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।


चमन राही ने बताया कि इस माह प्रदेशभर में विवाह समारोहों एवं अन्य सामाजिक आयोजनों की अधिकता के चलते परिषद पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रदेशभर के अवैध कब्जाधारियों की सूची तैयार कर सरकार को भेजने की योजना थी, जो अब नई तिथि पर की जाएगी।


उन्होंने कहा कि बैठक की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी और सभी संबंधित संगठनों को इसकी पूर्व सूचना दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं