9 दुकानों में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
9 दुकानों में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर के समीप भडबार में नागनी माता मंदिर के परिसर में बीती देर रात समय करीव नागनी माता मदिंर के जूता घर के सामने मनियारी व प्रसाद की 09 दुकानो में शार्ट सर्किट की बजह से आग लगने से गांव के दुकानदारों मे दहशत पनपने का समाचार चर्चित l मोके पर मौजूद लोगो ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस नूरपुर को दी l सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना हुई l मौके पर मौजूद गांव वालों व स्थानीय पुलिस ने पानी डालकर आग को वुझायाl इस आगजनी में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ। केवल दुकान के अंदर रखे मनियारी का सामान जो करीब 20-25 लाख का होगा जलकर राख हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं