कानून कायदे-कानून गरीब समाज असहाय लोग ऊनके लिए हैं बड़े और अमीरों के लिए नहीं- वैटरन बालक राम शर्मा
कानून कायदे-कानून गरीब समाज असहाय लोग ऊनके लिए हैं बड़े और अमीरों के लिए नहीं- वैटरन बालक राम शर्मा
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज देश प्रदेश के शासन प्रशासन गांव समाज में हालात पैदा किये जा रहे हैं वह सब देखने सुनने में न होते अगर हमारे देश प्रदेश का कायदे-कानून सब पर एक जैसे लागू होते आज हमारे देश प्रदेश के शासन प्रशासन में जो लोग काम कर रहे हैं या जिनके पास कायदे-कानून की व्यवस्था है वह लोग गरीब असहाय समाज या मध्यम वर्ग और छोटे तबके के लोग परेशान हैं क्योंकि शासन प्रशासन के लोग या कायदे-कानून वाले लोग बड़े लोगों की खुशामद करते नज़र आते हैं जी हुजूर करते हैं और कोई बड़े लोग गुनाहगार भी हो तो भी उनको कोई नहीं पुछता बल्कि बचाने में लग जाते हैं और गरीब असहाय समाज के लोंगों को दबाने डराने का काम करते हैं जिसके कारण आज हमारे देश प्रदेश के हालात बत्त से बदत्तर होते जा रहे हैं और आम समाज गरीब असहाय लोग बहुत परेशान होकर ज़िंदगी जी रहे हैं।
राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी वैटरन बालक राम शर्मा ने कहा कि आज भ्रष्टचार चरमसीमा पार कर चुका है इन्साफ नाम की कोई चीज नहीं है शिकायत का जुबाब नहीं मिलता और न कोई समाधान होता सब लटके पड़े हैं अगर कोई केस है तो तारीख पर तारीख होती है सही कार्यवाई या सही छानबीन नहीं होती नेताओं का दबाव और शासन प्रशासन का लच्चर रवैये से पुरा समाज अस्त व्यस्त है सिर्फ़ व सिर्फ़ अपना गुजारा और टाईम पास करते हुए नज़र आते है परन्तु एक जिंदगी खुशहाल ज़िंदगी जीना मुश्किल हो चुका है समस्यों में फंसे लोग टैंन्सन में रहते है और एक दुसरे इन्सानियत लगाव नहीं रहा सब अपने अपने परिवार रिस्तेदार के चक्कर में फंसे हुए हैं मेरा ये सुझाव है कि इन्सानियत और इन्सानियत का ज़मीर जिंदा रखकर समाज व्यवहार कायम रखें कायदे-कानून वाले लोग भी इन्सानियत भाव से काम करें यही सच्ची श्रद्धा है सच्ची इन्सानियत है।


कोई टिप्पणी नहीं