शृंखला पास टनल में पिछले तीन महीने से मजदूरों को नहीँ मिल रहा वेतन
शृंखला पास टनल में पिछले तीन महीने से मजदूरों को नहीँ मिल रहा वेतन
-श्रम कानून की सरेआम उड़ाई जा रही धजिया
केलांग : ओम बौद्ध /
हिमाचल में 16580 फीट की ऊंचाई पर विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनने जा रही शृंखला पास टनल प्रोजेक्ट परियोजना में पिछले कई महीनों से 300 मजदूरों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। कार्य कर रहे मजदूरों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी सभी मजदूरों का शोषण कर रही हैं। कंपनी के द्वारा मजदूरों को श्रम कानून के तहत वेतन नहीं दिया जा रहा है। अभी तक मजदूरों को पिछले दो-तीन महीने से वेतन के लाले पड़े हुए हैं। दिवाली पर भी मजदूरों को वेतन नहीं मिला जिसके चलते मजदूर हड़ताल पर बैठ गए हैं और मजदूरों ने कार्य कर रही कम्पनी का कार्य बंद कर दिया है। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी मजदूरों को घर जाने के लिए कहा जा रहा हैं। जिसके चलते हैं मजदूरों में भारी रोष पनपा है। और कार्य कर रही हिमालयन कम्पनी का उन्होंने कंपनी का कार्य बंद कर दिया है। ओर उन्होंने ये भी चेतावनी दी है कि जब तक मजदूरों के वेतन का भुगतान नहीँ किया जाएगा कार्य बन्द रहे।


कोई टिप्पणी नहीं