"दलित चेहरा बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मंडी को मिले नेतृत्व का मौका: चमन राही”
"दलित चेहरा बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मंडी को मिले नेतृत्व का मौका: चमन राही”
मंडी : अजय सूर्या/
कांग्रेस हाईकमान के पास प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अब एक नया नाम सामने आया है। अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद ने मांग उठाई है कि इस बार प्रदेशाध्यक्ष का पद मंडी जिले को दिया जाए या फिर किसी दलित नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।
परिषद के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच सराहनीय है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दलित चेहरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिषद ने कांग्रेस हाईकमान को ज्ञापन भेजकर यह आग्रह किया है कि रविदासी समुदाय से संबंधित व्यक्ति को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए, क्योंकि यह समुदाय हिमाचल की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मौजूद है, फिर भी आज तक इस समुदाय को प्रदेशाध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिला।
चमन राही ने बताया कि एनएसएसए बोर्ड हि.प्र. के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड, जो गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं, इस पद के लिए उपयुक्त चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कोली समुदाय से चौधरी पीरू राम, केडी सुल्तानपुरी और मिल्खी राम गोमा जैसे नेताओं को अध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद पर अवसर मिल चुका है, जबकि रविदासी समुदाय उपेक्षित रहा है।
परिषद के अन्य पदाधिकारियों अशोक नागवंशी, सन्नी ईप्पन, कर्म सिंह सैनी, चंद्रवीर कागरा, गोविंद वर्धन, सूबेदार रणवीर सिंह, यशवंत गुलेरिया और भगतराम ने भी इस मांग का समर्थन किया।
चमन राही ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक को पत्र सौंपकर हिमाचल की राजनीतिक व जातीय संतुलन की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला होने के बावजूद यहां कांग्रेस संगठन कमजोर हो चुका है, ऐसे में यदि प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मंडी को दी जाती है तो पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और भाजपा को कड़ी चुनौती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग से केहर सिंह खाची, जो वन निगम के उपाध्यक्ष हैं, तथा कौल सिंह ठाकुर, जो दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं, भी दावेदारी में शामिल हैं। वहीं रामलाल ठाकुर, कुलदीप राठौर और आशा कुमारी पहले ही सरकार में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि मंडी का नेतृत्व शून्य है।
कोई टिप्पणी नहीं