स्कूली छात्रों को डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा और बचत की दी जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्कूली छात्रों को डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा और बचत की दी जानकारी

 स्कूली छात्रों को डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा और बचत की दी जानकारी


उदयपुर : ओम बौद्ध /

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा तथा सेवा संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता केंद्र उदयपुर की ओर से आज दिनांक 16अक्टूबर 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर और मडग्राम में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का सफल आयोजन किया गया |इस शिविर का उद्देश्य स्कूली छात्रों को डिजिटल लेनदेन मे सुरक्षा और बचत खाता के महत्व के बारे मे जानकारी देना था । वित्तीय साक्षरता केन्द्र की ओर से सुलक्षणा ने बताया की डिजिटल युग मे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है। जिससे बचने के लिए हमें छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। किसी के साथ ओटीपी, पासवर्ड या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी सांझा न करे इस कार्यक्रम मे बच्चों को बचत खाता के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई ओर बच्चों को बताया की बचत खाता वित्तीय अनुशासन का पहला कदम है । उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों मे वित्तीय साक्षरता बढ़ती है जिससे वह भविष्य मे जागरूक ओर जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। इस शिविर में सीएफएल से सुलक्षणा और मोनिका उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं