सुख आश्रय योजना और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सुख आश्रय योजना और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की अध्यक्षता
लिंगानुपात बढ़ाने के लिए प्रभावी जागरूकता शिविर लगाने के दिए निर्देश
पालमपुर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में बुधवार को बाल कल्याण भवन में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में एसडीएम ने प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि भवारना परियोजना वृत्त के तहत आने वाले क्षेत्रों के सभी पात्र निराश्रित बच्चों का चयन सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई भी इस योजना से वंचित न रहे।
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करने के उपरांत एसडीएम ने लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए प्रभावी जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही बालिकाओं की पाठशालाओं में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बैठक में बेटी है अनमोल, शगुन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत की जा रही गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना की नोडल व परियोजना अधिकारी रीना ने विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर डॉ अनुपमा सिंह, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पालमपुर रानी देवी एवं भवारना प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अर्चना सूद, पार्षद राधा सूद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं